Quota में मेडिकल कोचिंग छात्रा का अपहरण, 30 लाख की फिरौती नहीं देने पर दी यह धमकी

कोटा शहर एसपी अमृता दुहन के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीमें गठित कर मामले की जांच की जा रही है। कोटा पुलिस ने छात्रा की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

248

Quota: शिक्षा नगरी कोटा में 18 मार्च को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट(Medical entrance exam neet) की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा(coaching student) का अज्ञात लोगों ने अपहरण(Abduction) कर लिया। अपहर्ताओं ने छात्रा के मुंह व हाथ पैर बंधे फोटो(mouth and hands and feet tied photo) उसके पिता को 18 मार्च को तीन बजे वाट्सएप(whatsapp) पर भेजकर तीस लाख रुपये फिरौती की मांग(Demand for ransom of thirty lakh rupees) की। पिता को धमकी मिली कि राशि अकाउंट में नहीं भेजी तो अगला फोटो लड़की के बिना सिर का आयेगा। छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बैराड़ में लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक(Father Raghuveer Dhakad is the director of Lord Lakheshwar School in Bairad in Shivpuri district of Madhya Pradesh) हैं।

अपहरण की धमकी मिलने के बाद पिता ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिये अपहर्ताओं को मैसेज किया कि इतने पैसे की व्यवस्था मैं पूरी प्रॉपर्टी बेचकर भी नहीं कर सकता हूं। अकाउंट नंबर भेज दो, जितना हो पायेगा करूंगा। जवाब में धमकी मिली कि शाम तक पैसे नहीं मिले तो हम बेटी को मार देंगे। पिता रघुवीर तुरंत 18 मार्च की रात कोटा पहुंचे। उन्होंने विज्ञान नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बेटी (20) का अपहरण कर लिया गया है। मुझे वाट्सअप पर उसके फोटो और फिरौती के मैसेज मिले हैं। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून के निशान भी दिख रहे हैं।

कोचिंग संस्थान व हॉस्टल में पंजीयन ही नहीं
19 मार्च की सुबह 10 बजे पुलिस पिता को लेकर कोचिंग संस्थान लेकर गई लेकिन फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान के कोटा हेड दिनेश कुमार ने कहा कि लड़की के नाम से कोई पंजीयन नहीं है। जबकि छात्रा के पिता ने कहा कि उन्होंने इसी कोचिंग संस्थान में एडमिशन कराया था। बेटी टेस्ट देने गई थी। उसके पास टेस्ट के लिये कोचिंग से मैसेज आया था। जबकि संस्थान का कहना है कि कोचिंग से कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। इससे अपहरण की घटना पर कई सवाल उठ रहे हैं। हॉस्टल संचालक पारस कुमार ने बताया कि उनके हॉस्टल में इस नाम की कोई छात्रा आई ही नहीं है।

शहर पुलिस ने टीमें गठित की
कोटा शहर एसपी अमृता दुहन के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीमें गठित कर मामले की जांच की जा रही है। कोटा पुलिस ने छात्रा की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 18 मार्च की रात छात्रा के पिता कोटा पहुंचे हैं। पुलिस ने जयपुर के सिंधी कैम्प में एक संदिग्ध युवक को राउंड अप किया है। उससे पूछताछ जारी है। दूसरी ओर, धाकड समाज कोटा के प्रतिनिधि छात्रा के अपहरण की सूचना मिलने पर विज्ञाननगर थाना पहुंचे और आरोपितों को जल्द पकडने की मांग की।

Lakhan Bhaiya Encounter Case: फिर मुश्किल में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, बॉम्बे उच्च न्यायालय का आया यह फैसला

इंदौर में भी मिली थी छात्रा को धमकी 
छात्रा के पिता रघुवीर ने बताया कि दो साल पहले इंदौर में भी नीट की तैयारी करते हुये उनकी बेटी को धमकी मिली थी। पुलिस जांच से पता चला कि जारियाखेडी गांव के रिंकू धाकड ने उसे परेशान किया था। उसके बाद अनुराग सोनी व हर्षित ने धमकी दी थी। डर से उन्होंने बेटी को शिवपुरी बुला लिया था। इसके बाद सितंबर,2023 से नीट की तैयारी के लिये कोटा के कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.