Ministry of Defence: चीन के अरुणाचल पर किया था दावा, भारत ने दिया करारा जवाब

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग जियाओगांग ने कहा था कि जिजांग (तिब्बत का चीनी नाम) का दक्षिणी भाग (अरुणाचल प्रदेश) चीन के क्षेत्र का एक अंतर्निहित हिस्सा है।

165

Ministry of Defence: भारत ने चीन के रक्षा मंत्रालय(China’s Defense Ministry) की ओर से अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) पर किए दावे को बेतुका बताया है। भारत ने कहा है कि इस तरह की आधारहीन बहस(Baseless debate) से झूठा दावा वैध नहीं हो जाएगा।

चीन ने किया है दावा
उल्लेखनीय है कि चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग जियाओगांग ने कहा था कि जिजांग (तिब्बत का चीनी नाम) का दक्षिणी भाग (अरुणाचल प्रदेश) चीन के क्षेत्र का एक अंतर्निहित हिस्सा है और बीजिंग भारत द्वारा अवैध रूप से स्थापित तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी स्वीकार नहीं करता और इसका दृढ़ता से विरोध करता है।

Supreme Court: अजीत पवार की एनसीपी चुनाव चिन्ह घड़ी पर लड़ सकेगी चुनाव, शरद पवार के लिए आया यह सर्वोच्च फैसला

विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर बेतुके दावों को आगे बढ़ाते हुए की गई टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। इस संबंध में आधारहीन तर्क दोहराने से ऐसे दावों को कोई वैधता नहीं मिलती है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा। इसके लोगों को हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से लाभ मिलता रहेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.