Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण के मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) (एनडीए) की सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड (Janta Dal United) (जेडी-यू) ने बिहार में 16 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। गठबंधन के भीतर इतने सीटों के बंटवारे पर सहमति बानी थी। पार्टी ने दो मौजूदा सांसदों को हटा दिया है और दो दलबदलुओं को मैदान में उतारा है।
यह घोषणा यहां पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) ने कई अन्य वरिष्ठ जद (यू) नेताओं की उपस्थिति में की। जिन सीटों पर मौजूदा सांसदों को हटा दिया गया है, वे सीटें हैं-सीतामढ़ी, जहां विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर जदयू के उम्मीदवार होंगे, और सीवान, जहां विजय लक्ष्मी कुशवाहा को पति रमेश सिंह के साथ पार्टी में शामिल होने के ठीक एक दिन बाद टिकट मिला। कुशवाहा एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे। पार्टी का टिकट पाने वाले एक और दलबदलू हैं लवली आनंद, जो इस महीने की शुरुआत में राजद छोड़कर जद (यू) में शामिल हो गई थीं। वह शिवहर से चुनाव लड़ेंगी।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव, जानें कौन है कहां?
जेडीयू ने फाइनल किए 16 उम्मीदवारों के नाम, यहां देखिए-
- शिवहर -लवली आनंद
- सीतामढ़ी -देवेश चंद्र ठाकुर
- वाल्मीकिनगर -सुनील महतो
- सुपौल- दिलेश्वर कामत
- मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव
- जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
- सीवान- विजय लक्ष्मी कुशवाहा
- गोपालगंज- आलोक सुमन
- पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
- किशनगंज- मास्टर मुजाहिद आलम
- कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
- मुंगेर- ललन सिंह
- बांका- गिरधारी यादव
- भागलपुर- अजय मंडल
- नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
- झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
यह भी देखें-
Join Our WhatsApp Community