Maharashtra Politics: सीट बंटवारे को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज मातोश्री में करेंगे बैठक, जल्द जारी होगी लिस्ट

सीट बंटवारे को लेकर आज शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच अहम बैठक होने जा रही है।

189

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर सोमवार (25 मार्च) को शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackera) के बीच अहम बैठक होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक (Meeting) शाम 5 बजे मातोश्री (Matoshree) पर होगी। इस बैठक में संजय राउत और जयंत पाटिल शामिल होंगे। उद्धव ठाकरे के 15-16 उम्मीदवारों की सूची कल (26 मार्च) घोषित की जाएगी। उससे पहले इस बैठक में उन सीटों पर चर्चा होगी जिन पर दोनों गुटों के बीच विवाद है।

कांग्रेस की ओर से ठाकरे गुट को साफ शब्दों में बता दिया गया है कि अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं रही। कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। ऐसे में ठाकरे की शिवसेना को ज्यादा सीटों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: जानिये, प्रदेश की कौन-सी सीट है नंबर-1 और कौन बनेगा नंबर-1?

कांग्रेस को किस बात की चिंता है?
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना अति आत्मविश्वास में है। हालांकि ठाकरे और पवार ने गठबंधन से अधिक सीटों की मांग की है, लेकिन बुलढाणा और वर्धा जैसी सीटों पर उनके पास कोई उम्मीदवार नहीं है। कांग्रेस को चिंता है कि क्या शिवसेना का कट्टर हिंदू वोट बैंक (यूबीटी) उनके पास जाएगा।

महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में चुनाव होंगे। इसमें पहले चरण में 5 सीटों पर 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 8 सीटों पर 26 अप्रैल को, तीसरे चरण में 11 सीटों पर 7 मई को, चौथे चरण में 11 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा और पांचवें चरण में 13 सीटों पर 20 मई को 13 सीटों के लिए चुनाव होंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.