देश में एक बार फिर हुए कोरोना विस्फोट ने केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र में होने के कारण इस प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार को कई कड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां किसी भी क्षण लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है।
बता दें कि 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कड़े संदेश दिए थे। सीएम ने कहा था कि शादी-धरना सब चल रहा है, लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ये आगे भी जारी रहेगा तो संभालना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद लॉकडाउन ही अंतिम उपाय रह जाएगा। उनकी इन बातों से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि राज्य लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है और एक-दो दिन में इसकी अधिकृत घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मठभेड़ में 22 जवानों को वीरगति, नौ नक्सली भी ढेर
महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत संक्रमित
देश के 12 राज्यों में जहां कोरोना के आंकड़ों ने उग्र रुप दिखाना शुरू कर दिया है, वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण ने विस्फोटक रुप धारण कर लिया है। यहां हर दिन बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों और हो रही मौतों ने सरकार को सांसत में डाल दिया है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर में 93,249 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनमें 49 हजार 447 अकेले महाराष्ट्र में हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना का आया आंकड़ा बीते पांच महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा है, जबकि 514 लोगों की जान चली गई है।
ये भी पढ़ेंः इसलिए गुजरात विधान सभा में महाराष्ट्र पुलिस की वाहवाही
इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए बिहार, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों में स्कूल-कॉलेज को फिर से बंद करने का आदेश जारी किया गया है। दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने बड़ा निर्णय लेते हुए सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
इन राज्यों में लिए गए ये निर्णय
- बिहार में स्कूल-कॉलज और कोचिंग 11 अप्रैल तक बंद
- इससे पहले बिहार में 13 मार्च को शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए थे
- यूपी में स्कूल 11 अप्रैल तक बंद
- पहले 4 अप्रैल तक थे बंद
- दिल्ली में अगले आदेश तक 8वीं तक स्कूल बंद
- 9वीं व 11वीं के छात्रों के लिए अभिभावकों की अनुमति जरुरी
- पंजाब में 10 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद
- जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद
- सामाजिक-धार्मिक कार्यों में 200 तक लोग हो सकते हैं शामिल
- हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद
- मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल बंद
- राजस्थान में स्कूल अगले आदेश तक बंद
- छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज 14 अप्रैल तक बंद
- तेलंगाना-तमिलनाडु व गुजरात में अगले आदेश तक स्कूल बंद
- महाराष्ट्र में पहली से 8वीं तक के छात्र बिना परीक्षा के पास
बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित
पंजाब में बोर्ड की परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। यहां बोर्ड की परीक्षाएं अब 22 अप्रैल से 24 मई तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होंगी। राजस्थान बोर्ड ने 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। 8वीं की परीक्षाएं 6 मई से, 9वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से और 11वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी।