Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन, आज होगा हनुमान चालीसा का पाठ

दोनों पक्षों की मौजूदगी में मंगलवार को आंतरिक परिसर में यह सर्वे कराना संभव नहीं है। इसलिए यह सर्वे क्षेत्र से बाहर ही किया जाएगा।

193

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धार जिले (Dhar District) के पुरातात्विक महत्व (Archaeological Importance) के भोजशाला परिसर (Bhojshala Complex) में मंगलवार (26 मार्च) को वैज्ञानिक सर्वे (Scientific Survey) के बीच हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ भी होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (Archaeological Survey of India Department) की टीम सुबह वैज्ञानिक सर्वे (Archaeological Survey) के लिए यहां पहुंच चुकी है। विभाग ने 22 मार्च को भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया है।

माना जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इमारत के पिछले हिस्सा में आज दिनभर सर्वे करेगा। इस दौरान दिनभर हिन्दू समाज हनुमान चालीसा का पाठ और पूजा-अर्चना करेगा। हिन्दू समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने इसे सत्याग्रह नाम दिया है। हिंदू समाज को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने मंगलवार को पूजा-अर्चना की अनुमति दी है। यह सर्वे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के इंदौर बेंच के आदेश पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें- AAP Protest: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, निजी वाहन चालक इन रास्तों से गुजरने से बचें

सर्वे टीम भोजशाला पहुंची
ऐसे में मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक पूजा जारी रहेगी। सबसे खास बात यह है कि इस मौके पर सर्वे का काम भी जारी रहेगा। चार दिनों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। निरीक्षण कार्य के पांचवें दिन मंगलवार की सुबह टीम भोजशाला पहुंची है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आज दिन भर इमारत के पिछले हिस्से का सर्वेक्षण करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिंदू समुदाय के लोगों को कोई समस्या न हो।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.