Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

195
Photo : File

गैंगस्टर (Gangster) से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की तबीयत (Health) अचानक बिगड़ गई है। बांदा जेल (Banda Jail) से उसे बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Banda Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है। लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे आईसीयू (ICU) में रखा गया। जेल विभाग ने मुख्तार के परिवार को सूचना देने के लिए रात में ही पुलिस को पत्र भेज दिया था।

गौरतलब हो कि हाल ही में सरकार ने बांदा मंडल कारागार के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है। इस जेल में लंबे समय से बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने हाल ही में खाने में जहर मिलाकर दिए जाने की शिकायत की थी। जेल प्रशासन ने इस आरोप का खण्डन किया था। अंसारी के वकीलों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल अंसारी का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन, आज होगा हनुमान चालीसा का पाठ

शिकायत क्या है?
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को कब्ज और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तबीयत बिगड़ने पर मुख्तार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। मुख्तार अंसारी पिछले 3 दिनों से यूरिनरी इन्फेक्शन से पीड़ित थे। इसके बाद रात 1 बजे उसे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार, मुख्तार की तबीयत फिलहाल स्थिर है।

हाल ही में आजीवन कारावास की सजा
कुछ दिन पहले एमपी एमएलए कोर्ट ने 36 साल पुराने फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में मुख्तार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वाराणसी के विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए न्यायाधीश अवनीश गौतम ने मुख्तार पर 2 लाख 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.