Lok Sabha Elections 2024: भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल पहुंचे मेरठ, श्री राम ने बचपन की यादें ताजा करते हुए कही ये बात

मेरठ में पत्रकारों से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि वे मेरठ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका पाकर वह खुश हैं।

136

Lok Sabha Elections 2024: मेरठ लोकसभा सीट(Meerut Lok Sabha seat) से भाजपा उम्मीदवार घोषित(BJP candidate declared) होने के बाद अरुण गोविल(Arun Govil) 26 मार्च की देर शाम पहली बार मेरठ पहुंचे। बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय(BJP’s regional office on Baghpat Road) पर भाजपा नेताओं ने अरुण गोविल का स्वागत(Welcome to Arun Govil) किया। उन्होंने कहा कि मैं मेरठ में ही पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। यहां के लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं।

इन नेताओं ने किया स्वागत
बागपत रोड स्थित हरमन सिटी में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर 26 मार्च की देर शाम दिल्ली से कार द्वारा भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल पहुंचे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, शिवकुमार राणा, धर्मेंद्र भारद्वाज आदि ने अरुण गोविल का स्वागत किया।

मेरठ से टिकट मिलने पर जताई खुशी
पत्रकारों से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि वे मेरठ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका पाकर वह खुश हैं। उन्होंने कहा, मेरा जन्म और पालन-पोषण मेरठ में ही हुआ है। मेरठ मेरी अपनी जगह है। यहां की सारी यादें आंखों के सामने घूम रही हैं। उन्होंने कहा कि वह मेरठ के लोगों के सेवा करने के लिए आए हैं। जो काम पहले करता था, अभी भी वही करूंगा। बस उसका रूप बदल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन्होंने जमकर प्रशंसा की।

ये भी पढ़ेंःMumbai: शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील अजीत पवार की राकांपा में शामिल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

पीएम मोदी की प्रशंसा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वायदे पूरे कर रहे हैं। अपनी कर्मठता से देश को नए मुकाम पर लेकर जा रहे हैं। इस बार भाजपा 400 सीट का आंकड़ा पार करेगी। अरुण गोविल ने कहा कि आज पूरा देश और विश्व राममय है। पूरा माहौल ही राममयी है। प्रभु श्रीराम की ऊर्जा से पूरा देश ऊर्जावान है।

पिता थे नगर पालिका में जलकल अभियंता
गौरतलब है कि अरुण गोविल के पिता चंद्रप्रकाश गोविल मेरठ नगर पालिका में जलकल अभियंता थे। उनकी पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर पूर्वा महावीर में और राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में हुई। पिता के स्थानांतरण के बाद वे मेरठ से चले गए। इसके बाद भी मेरठ में उनका आना-जाना लगा रहा। बता दें कि अरुण गोविल ने रामायण टीवी सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाकर काफी प्रसिद्धि पाई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.