Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 27 मार्च को सुबह शिवसेना (UBT) के नेता और उत्तर-पश्चिम मुंबई संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर(Amol Gajanan Kirtikar, candidate from North-West Mumbai parliamentary constituency) को समन जारी(summons issued) कर खिचड़ी घोटाला(khichdi scam) में पूछताछ के लिए तलब किया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut)ने कहा कि ईडी ने यह समन डराने के लिए भेजा है, लेकिन डरेंगे नहीं और अमोल कीर्तिकर चुनाव लड़ेंगे।
मांगा आगे का समय
मुंबई महानगरपालिका में हुए कथित खिचड़ी घोटाले के सिलसिले में ईडी की ओर से 27 मार्च को जारी समन में अमोल कीर्तिकर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में तलब किया गया है। इस पर अमोल कीर्तिकर ने वकील के माध्यम से ईडी को पत्र भेजकर कहा है कि वे 27 मार्च को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं रह सकते, इसलिए उन्हें आगे का समय दिया जाए।
यह है मामला
दरअसल, कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन अवधि में मुंबई में प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी के 25 लाख पैकेट उपलब्ध कराये गये थे। इन पैकेटों की आपूर्ति का ठेका ठाकरे गुट के नेताओं ने हासिल किया था। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने इसमें 160 करोड़ का खिचड़ी घोटाला होने का आरोप लगाया था। इसी वजह से ईडी मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता सूरज चव्हाण को पहले ही गिरफ्तार किया है।