रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 7 पर स्थित दो स्टॉलों (Two Stalls) में बुधवार की देर रात अचानक आग (Fire) लग गई। दोनों स्टॉल जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। काफी मुश्किलों के बाद आग को नियंत्रित (Controlled) किया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है।किसी तरह की कोई मानवीय हानि नहीं हुई है।
आरपीएफ पुलिस (RPF Police) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर 7 पर स्थित देवभोग मिल्क पार्लर और एक चाय स्टॉल में देर रात आग लगी। आग लगने से दोनों स्टॉल पूरी तरह जलकर राख हो गए। आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें – IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई। दुकान में रखा सारा सामान जल गया। काफी देर तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। रेलवे कर्मियों के साथ जीआरपी, आरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community