Mukhtar Ansari: जेल में बंद गैंगस्टर (Gangster) से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari), जो विभिन्न आपराधिक मामलों के सिलसिले में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद हैं, को 28 मार्च (गुरुवार) को दिल का दौरा पड़ा (heart attack) और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 1990 के शस्त्र लाइसेंस मामले में कुछ दिन पहले ही उम्रकैद की सजा पाए मुख्तार अंसारी को मंगलवार को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज (Banda Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया।
बांदा में हालत बिगड़ी मुख्तार अंसारी को सोमवार आधी रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह घटनाक्रम तब हुआ जब अंसारी ने उन्हें जहर देने की साजिश की आशंका जताई और कहा कि जेल अधिकारी उन्हें धीमा जहर दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बांदा जेल में उनकी जान को खतरा है। इसके बाद मुख्तार के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari brought to Banda Medical College hospital in Banda after his health deteriorated.
His lawyer Naseem Haider says, “I received information that he has been brought here, so I have come here…” pic.twitter.com/iY4xLznypM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
यह भी पढ़ें- NIA Special Court: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा, जानें पूरा मामला
अचानक बिगड़ तबीयत
दो दिन पहले भी गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। बांदा जेल से उसे बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे आईसीयू में रखा गया था। जेल विभाग ने मुख्तार के परिवार को सूचना देने के लिए रात में ही पुलिस को पत्र भेज दिया था। गौरतलब हो कि हाल ही में सरकार ने बांदा मंडल कारागार के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है। इस जेल में लंबे समय से बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने हाल ही में खाने में जहर मिलाकर दिए जाने की शिकायत की थी। जेल प्रशासन ने इस आरोप का खण्डन किया था। अंसारी के वकीलों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल अंसारी का इलाज चला था।
यह भी देखें-
Join Our WhatsApp Community