Satyendar Jain: कम नहीं हो रहीं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, धन उगाही मामले की होगी सीबीआई जांच

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

196

गैंगस्टर सुकेश चन्द्रशेखर (Gangster Sukesh Chandrashekhar) से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले (Extortion Case) में गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने सत्येन्द्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। दिल्ली (Delhi) के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने फरवरी में गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सुकेश चन्द्रशेखर ने तिहाड़ जेल में रहते हुए सत्येन्द्र जैन पर प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया था। उप-राज्यपाल ने सीबीआई जांच को मंजूरी देते हुए मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया था।

9 फरवरी को उप-राज्यपाल ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल और तत्कालीन तिहाड़ जेल अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी थी। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर उन पर जेल में रहकर सत्येन्द्र जैन की सरकार चलाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और पूर्व जेल अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल से अनुमति मांगी थी।

यह भी पढ़ें- Anurag Thakur: मुख्तार अंसारी की मौत पर राजनीति कर रहे विपक्ष को अनुराग ठाकुर ने लगाई लताड़, जानें क्या कहा?

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन करीब एक साल से तिहाड़ में
दिल्ली सरकार के दो पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन करीब एक साल से तिहाड़ में हैं। तत्कालीन जेल अधीक्षक राज कुमार पर दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन के इशारे पर जालसाज सुकेश चन्द्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप है। राजकुमार पर तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल द्वारा चलाए जा रहे जबरन वसूली सिंडिकेट का हिस्सा होने का आरोप है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.