Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज बिहार के जमुई से करेंगे चुनावी शंखनाद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बल्लोपुर मैदान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

141

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (4 अप्रैल) को बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) के लोकसभा चुनाव अभियान (Lok Sabha Election Campaign) की शुरुआत करेंगे। वह चिराग पासवान (Chirag Paswan) के गढ़ जमुई (Jamui) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी-रामविलास ने जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान गृह मंत्री राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। वह चार रोड शो और एक चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: भोजशाला में ASI का सर्वे जारी, 13वें दिन पहुंचीं अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री

पीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी के आगमन को लेकर बल्लोपुर मैदान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पुलिस बल, जवान और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 अप्रैल को ट्रैफिक रूट चार्ट तैयार किया गया है। बिना अनुमति के आप सभा स्थल तक नहीं पहुंच सकेंगे। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज उत्तराखंड में दो जगहों पर जनसभा
जेपी नड्डा गुरुवार उत्तराखंड में दो स्थानों पर पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को हरिद्वार में रोड शो में हिस्सा लेंगे। वह साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.