Assam: पुलिस ने प्रदेश में पकड़ी अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप, सीएम सरमा ने ट्वीट कर की तारीफ

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक को लालदिनुवा नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

162

असम (Assam) में गुरुवार (4 अप्रैल) को 210 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ (Narcotics) बरामद होने का मामला सामने आया। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले असम प्रशासन ने गुरुवार को कछार जिले में 210 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroin) जब्त की। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग (Drug) बरामदगी मानी जा रही है। इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। इसकी जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने लिखा “#DrugsFreeAssam की दिशा में एक बड़े कदम में, @STFAssam और @cacharpolice के संयुक्त अभियान में सिलचर में 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए जांच चल रही है। शाबाश @assampolice!”।

यह भी पढ़ें- Essential Medicine Price: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जरूरी दवाओं की नहीं बढ़ेगी कीमतों

ब्रेड और बिस्किट के कंटेनर के नीचे मिला नशीला पदार्थ
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक को लालदिनुवा नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह आइजोल से आ रहा था और पीछे ब्रेड और बिस्कुट के कंटेनर के नीचे ड्रग्स छिपा रखा था। “दस दिन पहले सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य से ड्रग्स की एक बड़ी खेप लाई जाएगी। यहां से कुछ बड़े शहरों में इसकी सप्लाई की जाएगी। तीन दिन पहले सूचना मिली कि गाड़ी निकल गयी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.