Veer Savarkar: हाल ही में क्रांंतिवीर वीर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। इस फिल्म के निर्माता,अभिनेता और निर्दशक रणदीप हुड्डा ने महाराष्ट्र के नासिक स्थित भगुर के सावरकर स्मारक में सदिच्छा भेंट दी। इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका नमन किया।
इस दौरान उन्हें धनंजय कीर द्वारा लिखित पुस्तक वंदे मातरम देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान मनोज कुवंर, भूषण कापसे, खंडू रामगड़े मौजूद थे।
रणदीप हुड्डा ने इस दौरान फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस फिल्म से भावनात्मक रूप से जुड़े है। वीर सावकर की देशभक्ति से वे काफी प्रेरित हैं और वे आगे भी क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित फिल्म बनाते रहेंगे।
इस अवसर पर एकनाथ शेटे, रविशंकर चाव्हाण, खंडू रामगड़े, आकाश नेहरे, संभाजी देशमुख, राकेश अख्तर, दीपक गायकवाद, अशोक मोजाद, ओम देशमुख, प्रसाद अडके, राम शेटे, गणेश राठौड़, शाम सोनवने, मृदु शेटे, निलेश हासे, सुनील जोरे आदि भगूरकर उपस्थित थे।
Join Our WhatsApp Community