Lok Sabha Elections 2024: मेनका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दिया ये संदेश

सुल्तानरप संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं मेनका गांधी ने चुनाव प्रचार करते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।

145
xr:d:DAFy6mFdrvo:1561,j:6216517415119878515,t:24040615

Lok Sabha Elections 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने जीत की नहीं लीड की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा 7 लाख वोट का लक्ष्य रखा है। पाने के लिए कार्यकर्ताओं को हर बूथ बड़े अंतर से जीतना होगा। उतरी में आयोजित सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा युवा महिला गरीब, किसान सब हमारी ताकत है। मुझे सुल्तानपुर की एक-एक जनता से प्यार है।

सुल्तानपुर विधानसभा में जनसभा का आयोजन
चुनावी दौरे के सातवें दिन विधायक विनोद सिंह के साथ सुल्तानपुर विधानसभा में डेढ़ दर्जन सभाओं को संबोधित किया और रिकॉर्ड मतों से जीताने की अपील की। 7 अप्रैल को सांसद ने ग्राम सरवन, महिलो आशापुर, मोनू चौबे के संयोजन में शंकरगढ़, बरियौना, बटपरवा, मझवारा, सेमरौना,पिपरी साईनाथपुर, सैदखानपुर, कटका,नकराही मोड़ एवं उतरी में एमएलसी एवं ब्लाॅक प्रमुख डिंपल सिंह के संयोजन में सभा आयोजित हुई।

सांसद मेनका संजय गांधी ने विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए कहा यहां पर उन्होंने एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख डिंपल सिंह की भूरि-भूरि सराहना की। ब्लॉक प्रमुख डिंपल सिंह ने 500 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ अहिमाने से मेनका गांधी को लेकर सभा स्थल पहुंचे।

सांसद मेनका संजय गांधी की कर्मठता व सक्रियता की प्रशंसा
एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह एवं ब्लाॅक प्रमुख डिंपल सिंह ने अपने संबोधन में सांसद मेनका संजय गांधी की कर्मठता व सक्रियता की तारीफ की। उन्होंने कहा यह सुल्तानपुर की ऐसी पहली सांसद हैं जो पांच साल तक लगातार जनता के बीच रहकर उनका दुख दर्द बांटा है। श्रीमती गांधी ने धनपतगंज, कटका, लोहरामऊ एवं नगर मंडल के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग स्थानों पर सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख हमारे सिपाही व संगठन की रीढ़ है।

हर बूथ पर बंपर जीत का लक्ष्य
उन्होंने कहा हम आपकी मुसीबत में चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा हर बूथ पर बंपर जीत के लिए कार्यकर्ता लगातार जनता से संवाद बनाए रखें। आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडे,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी सतीश दुबे,संयोजक आलोक आर्या व श्याम बहादुर पाण्डे,कृपाशंकर मिश्रा, विजय सिंह रघुवंशी, मोनू चौबे, बबलू, उत्तम सिंह, शिवाकांत ओझा, त्रिनेत्र पाण्डे, इन्द्रमणि उपाध्याय, सूर्य नारायण पाण्डेय, सुभाष वर्मा,राम अभिलाष सिंह, आकाश जायसवाल,रवींद्र दूबे,दिनेश यादव,विनोद कनौजिया,प्रणीत बौद्धिक, निर्भय सिंह,बाबी सिंह, सुरेश यादव, सुदामा मिश्रा,रमेश वर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.