UP पुलिस की शान कही जाने वाली डायल 112(dial 112) को कानपुर में और मजबूत बनाया जा रहा है। इसको लेकर यूपी 112 ने कानपुर कमिश्नरेट(Kanpur Commissionerate) को 19 नई तकनीकी गाड़ियां उपलब्ध(19 new technical vehicles available) कराई हैं। 9 अप्रैल को पुलिस आयुक्त(police Commissioner) ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को अलग-अलग थानों के लिए रवाना कर दिया। पुलिस आयुक्त का कहना है कि इससे क्विक रिस्पांस और मजबूत होगा।
11 नई स्कॉर्पियो एवं आठ बजाज पल्सर वाहन प्रदान
कानपुर में पुलिस की सेवा अब और भी बेहतर हो, इसके लिए यूपी 112 द्वारा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को 11 नई स्कॉर्पियो एवं आठ बजाज पल्सर वाहनों को प्रदान किया है। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इस सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर के अलग-अलग थानों के लिए रवाना किया है।
112 उत्तर प्रदेश पुलिस की शान
मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि सभी को पता है कि 112 उत्तर प्रदेश पुलिस की शान है, जिससे जनता को किसी भी समस्या में जल्द सहायता मिलती है। बात की जाए अगर कानपुर की तो 112 पुलिस की सेवा का प्रदेश में पांचवां स्थान है। पुलिस सेवा और बेहतर हो इसके लिए नई तकनीकी की 11 स्कॉर्पियो एवं आठ बजाज पल्सर कानपुर को मिली हैं। इसके बाद अब कानपुर नगर में कुल 174 गाड़ियां 112 के लिए कार्य कर रही हैं। ऐसे में 112 पर यदि कोई भी पीड़ित शिकायत करता है तो उसे क्विक रिस्पांस मिलेगा और जनता को पुलिस का अनावरत सहयोग मिलता रहेगा।
इस दौरान उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर व विपिन मिश्रा सहित सभी डीसीपी और 112 के एडीसीपी मौजूद रहें।
Join Our WhatsApp Community