Jharkhand: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में गिरफ्तार सद्दाम को चार दिन की ईडी रिमांड, जानिये क्या है आरोप

ईडी ने मोहम्मद सद्दाम के ठिकाने पर पिछले वर्ष छापेमारी की थी। उस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।

155

Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Former Chief Minister Hemant Soren) से जुड़े मामले में फर्जी दस्तावेज(fake documents) तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम(mastermind mohammad saddam) को ईडी ने गिरफ्तार(Arrested) किया है। हालांकि जमीन से जुड़े एक अन्य मामले(Another matter related to land) में ईडी ने सद्दाम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ईडी कोर्ट(ED court) के आदेश पर फिर से ईडी ने 9 अप्रैल को सद्दाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

ईडी ने मांगी सात दिन की रिमांड
पेशी के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट से आग्रह किया कि आरोपित से सात दिनों तक पूछताछ की रिमांड की अनुमति दी जाये। इसका आरोपित की अधिवक्ता स्नेह सिंह ने विरोध किया।

चार दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया मोहम्मद सद्दाम
इसके बाद अदालत ने चार दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ईडी मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ करेगी। ईडी ने मोहम्मद सद्दाम के ठिकाने पर पिछले वर्ष छापेमारी की थी, उस दौरान ईडी ने लगभग 36 जमीन के डीड बरामद किए थे। यह सभी डीड रांची के अलग-अलग इलाकों में स्थित जमीन के थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.