Paytm Payments Bank के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा, बताया ये कारण

140

Paytm Payments Bank: चौतरफा मुश्किलों से घिरी भुगतान कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुरिंदर चावला(Surinder Chawla) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चावला ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया(Resigned for personal reasons) है। वे 26 जून को पीपीबीएल से मुक्त हो जाएंगे।

8 अप्रैल को दिया इस्तीफा
वन97 कम्युनिकेशंस ने 9 अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को सुरिंदर चावला के इस्तीफे की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि पीपीबीएल के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए आठ अप्रैल, 2024 को अपना इस्तीफा दिया है। उन्हें 26 जून, 2024 को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो।

West Bengal: लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों में जीपीएस लगाने का निर्णय, ये हैं कारण

पिछले साल जनवरी में पीपीबीएल से जुड़े थे
पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के मुताबिक चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे, लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई। गौरतलब है कि चावला ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है, जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की सख्त निषेधात्मक कार्रवाई का सामना कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.