Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में 20 वें दिन एएसआई सर्वे जारी, 16 सदस्य और 29 मजदूर की टीम पहुंची

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को एएसआई की टीम के सदस्यों की संख्या कम है, जिसके चलते काम प्रभावित हो सकता है। एक दिन पहले मंगलवार को भोजशाला की दीवार से सटा गोमुख टीम को सर्वे के दौरान मिला है।

168

Bhojshala ASI Survey: भोजशाला (Bhojshala) में कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) द्वारा वैज्ञानिक पद्धति (scientific method) से किए जा रहे सर्वे का 10 अप्रैल (आज) 20वां दिन है। टीम के 16 लोगों ने 29 मजदूरों के साथ सुबह लगभग 8 बजे परिसर में प्रवेश किया। दोनों पक्षकारों की मौजूदगी (presence of parties) में टीम ने काम भी शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को एएसआई की टीम के सदस्यों की संख्या कम है, जिसके चलते काम प्रभावित हो सकता है। एक दिन पहले मंगलवार को भोजशाला की दीवार से सटा गोमुख टीम को सर्वे के दौरान मिला है, जो पहले से वहां पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: नवरात्रो के पहले दिन मछली खाते दिखें तेजस्वी यादव, भाजपा ने कहा-…’सीजनल सनातनी’

कई स्थानों को किया चिह्नित
अब इस ओर आगे का काम किया जाएगा। एएसआई की टीम ने प्राथमिक तौर पर सर्वे करते हुए परिसर में कई स्थानों को चिह्नित कर लिया है। अब इस पर काम होगा। वहीं सर्वेक्षण की विधाओं की और ज्यादा जानकारी रखने वाले अधिकारी मशीनों को लेकर धार आएंगे। जिसके बाद दूसरे लेवल पर काम शुरू होने की उम्मीद हैं।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: अहमदनगर में बायो गैस के गड्ढे में गिरी बिल्ली, बचाने में पांच की मौत

6 सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट
हिन्दू पक्षकार आशीष गोयल ने मीडिया को बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद 20 दिनों से भोजशाला के अंदर और बाहर सर्वे का काम लगातार जारी है। न्यायालय ने जितने बिंदुओं पर आदेशित किया हैं, उसी अनुसार एएसआई की टीम सर्वे का काम तेजी से कर रही है। आदेश के अनुसार 6 सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट पेश करनी है और भोजशाला का क्षेत्रफल काफी बड़ा है ऐसे में अगर आवश्यकता लगती है तो समय बढ़ाने की मांग को लेकर एएसआई न्यायालय में जा सकती है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.