जस्टिस एनवी रमन्ना होंगे अगले सीजेआई,राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

155

जस्टिस एनवी रमना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगो। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसकी मंजूरी दे दी है। वे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस रमना 24 अप्रैल को यह पद भार ग्रहण करेंगे। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

हाल ही में मुख्य न्यायाधीश ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर न्यायाधीश रमना को अपने उत्तराधिकारी के रुप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। मानदंडों के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के सेवा निवृत होने के एक महीने पहले उनको अपने उत्तराधिकारी का नाम देना होता है। सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत जस्टिस रमना का कार्यकाल 26 अगस्त 2026 को समाप्त होगा। इस तरह सीजेआई के पद पर इनका कार्यकाल करीब एक साल 4 महीने का होगा।

ये भी पढ़़ेंः क्या महाराष्ट्र में पवार करेंगे खेल?

जानिये कौन हैं न्यायमूर्ति एनवी रमना?

  • सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश
  • 17 फरवरी 2014 को ग्रहण किया था पदभार
  • 26 अगस्त 2022 को होेंगे सेवामुक्त
  • फरवरी 1989 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में वकील के रुप में शुरू किया करियर
  • कई सरकारी संगठनों के लिए पैनल वकील के रुप में किया काम
  • केंद्र सरकार के लिए एक अतिरिक्त वकील और हैदराबाद में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में रेलवे के लिए सरकारी वकील के रुप में काम किया
  • आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रुप में काम किया
  • 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के स्थाई न्यायाधीश के रुप में नियुक्त किए गए
  • 10 मार्च 2013 से 20 मई, 2013 तक आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रुप में कार्य किया
  • 2 सितंबर 2013 को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में पदोन्नत किया गया था
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.