भोपाल (Bhopal) समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में बीते तीन दिनों से तेज हवा के साथ वर्षा का सिलसिला जारी है। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई बारिश (Rain) शाम तक होती रही। इस दौरान करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। जबकि छिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने लगातार पांचवें दिन मध्य प्रदेश में ओले-बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में भी गरज-चमक, ओले (Hail), बारिश और आंधी (Storm) चलने का अनुमान है। नर्मदापुरम-बैतूल जिले (Narmadapuram-Betul District) के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज आंधी चल सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश-ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। 12 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। इससे पहले, बुधवार को भोपाल, सीहोर, शाजापुर, देवास, विदिशा, रायसेन, उज्जैन समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। तेज हवा भी चली। कई जिलों में देर रात तक मौसम बदला रहा। भोपाल में 28 मिमी यानी 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। सिवनी में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं, रायसेन में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- Elon Musk: पीएम मोदी से मुलाकात करने भारत आ रहे एलन मस्क, निवेश की अपार संभावनाएं!
तापमान में आयी गिरावट
बारिश के कारण भोपाल समेत कई शहरों में दिन का तापमान भी लुढ़क गया। भोपाल में 3.8 डिग्री की गिरावट हुई और 33 डिग्री दर्ज किया गया। रायसेन में पारा 26 डिग्री रहा। यहां एक ही दिन में 5.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। शिवपुरी में 4 और उज्जैन में 3 डिग्री की गिरावट हुई। दमोह में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसी प्रकार बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रतलाम, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, टीकमगढ़, उमरिश में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को रायसेन सबसे ठंडा और धार सबसे गर्म रहा। धार में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया। (Weather News)
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community