समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। फिलहाल गायत्री प्रसाद प्रजापति रेप (Rape) के आरोप में जेल (Jail) में है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की दो टीमों ने एक साथ अमेठी (Amethi) कस्बे के आवास विकास स्थित गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनकी बेहद गरीब गुड्डा देवी के घर पर छापेमारी (Raids) की।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौजूद हैं और गायत्री प्रजापति के घर के अंदर खनन मामले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पिछले पांच घंटे से लगातार ईडी के अधिकारी सभी लोगों को घर के अंदर कैद कर जांच कर रहे हैं। पूर्व मंत्री की पत्नी और अमेठी से समाजवादी पार्टी के विधायक महराजजी प्रजापति और उनके बेटे अनुराग घर के अंदर मौजूद हैं।
गायत्री के घर के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद
गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटों अनुराग प्रजापति और अनिल प्रजापति पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर रामराज के टिकरी स्थित घर भी जा सकती है। कार्रवाई करने पहुंची पूरी टीम में एक दर्जन से अधिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community