पिछले कुछ दिनों से ईरान (Iran) और इजराइल (Israel) के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। चेतावनी दी गई थी कि ईरान किसी भी वक्त हमला कर देगा, लेकिन अब ईरान ने इजरायल पर ड्रोन हमला (Drone Attack) कर अपना वादा साबित कर दिया है। इजरायली सेना (Israeli Army) ने जानकारी दी है कि ईरान ने अपने क्षेत्र से इजरायल पर ड्रोन हमला किया है। ईरान के हमले के बाद इजराइल के रक्षा बल (Defense Forces) हाई अलर्ट (High Alert) पर हैं और लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
इजरायल की सेना ने कहा कि ईरान ने शनिवार (13 अप्रैल) को इजरायल की दिशा में दर्जनों ड्रोन लॉन्च किए, लेकिन ड्रोन को इजरायल तक पहुंचने में कई घंटे लगेंगे। इतना ही नहीं, इजरायली सेना ने यह भी दावा किया है कि ईरान ने उसकी दिशा में 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: भाजपा आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, पीएम मोदी समेत कई बड़े चेहरे रहेंगे मौजूद
🚨🇮🇱🇮🇷 Video showing the sound of IRANIAN drones flying over Iraq on their way to ISRAEL. pic.twitter.com/foJ5rq3Gxy
— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) April 13, 2024
ईरानी हमले के बाद इजराइल के रक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। आईडीएफ ने इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों और इजरायली नौसेना के जहाजों के साथ-साथ अपनी वायु रक्षा रैंकों को भी हाई अलर्ट पर रखा है। इजराइल की वायुसेना और नौसेना इलाके पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में कैबिनेट बैठक बुलाई है और लेबनान के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की उड़ान बंद
इजरायल पर ईरान के हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। एहतियात के तौर पर हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। इजराइल ने कहा है कि हम ईरानी विमान या ड्रोन को मार गिराने के लिए तैयार हैं।
आपातकाल की घोषणा
इस पृष्ठभूमि में जॉर्डन में आपातकाल की स्थिति भी घोषित कर दी गई है। साथ ही डिफेंस फोर्स लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लड़ाकू विमानों और नौसैनिक जहाजों के साथ-साथ, इजरायली वायु सेना ने भी ईरानी हमले का जवाब देने के लिए अपनी हवाई रक्षा श्रृंखला को हाई अलर्ट पर रखा है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community