IPL 2024: केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया, फिल सॉल्ट ने खेली बेहतरीन पारी

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए।

161

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) (आईपीएल) 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) (केकेआर) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से हुआ। मैच में केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया।

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की नाबाद 89 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: चूरू-सालासर हाईवे पर हुई भीषण कार दुर्घटना, एक ही परिवार के 6 लोगो की हुई मौत

फिल सॉल्ट की बेहतरीन पारी
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी रही और पहले ही ओवर में 22 रन आए। हालांकि दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता ने पावरप्ले खत्म होने तक दो विकेट पर 58 रन बना लिए। इसके बाद केकेआर का कोई विकेट नहीं गिरा। टीम ने 15.4 ओवर में अर्थात 26 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 47 गेंद में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 89 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर 38 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें- Pakistan: लाहौर में सरबजीत सिंह के हत्यारे को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

दोनों विकेट तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने लिए
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए। पूरन ने 32 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। पूरन के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। आयुष बदोनी ने 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन, क्विंटन डिकॉक 10 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 10 रन और दीपक हुड्डा ने 8 रन का योगदान दिया। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.