Golden Temple Train: प्रतिबंधित नस्ल के सफेद कबूतरों की तस्करी मामले में आरपीएफ की कार्रवाई, दो कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

गौरतलब हो कि ट्रेन के एसी कोच में तैनात कोच अटेंडेंट लगातार तस्करी के मामले में पकड़े जा रहे हैं। कुछ दिन पहले मथुरा में आरपीएफ और सीआरपी टीम ने एक कोच अटेंडेंट को शराब तस्करी के मामले में पड़ा था।

169

Golden Temple Train: आरपीएफ (RPF) टीम ने 14 अप्रैल (रविवार) को प्रतिबंधित नस्ल के सफेद कबूतरों (white pigeons of restricted breed) की तस्करी के मामले में गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन (Golden Temple Train) में तैनात दो कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार (Two coach attendants arrested) किया है। आरपीएफ टीम ने आरोपितों के कब्जे से प्रतिबंधित नस्ल के 42 सफेद कबूतर बरामद (42 white pigeons recovered) किए हैं। दोनों आरोपित कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि पहले एक कोच अटेंडेंट शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया था।

गौरतलब हो कि ट्रेन के एसी कोच में तैनात कोच अटेंडेंट लगातार तस्करी के मामले में पकड़े जा रहे हैं। कुछ दिन पहले मथुरा में आरपीएफ और सीआरपी टीम ने एक कोच अटेंडेंट को शराब तस्करी के मामले में पड़ा था। कोच अटेंडेंट बिहार में शराब की सप्लाई देता था। ट्रेन यात्रियों को भी ऑन डिमांड शराब उपलब्ध कराता था। इसके अलावा हाल में ही आगरा कैंट जीआरपी टीम ने सोना तस्करी के मामले में ट्रेन के कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- Iran-Israel Conflict: ईरान में बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने उठाया यह कदम

42 कबूतर बरामद
दोनों के कब्जे से टीम ने कार्टन बॉक्स में छिपाकर रखे गए 42 कबूतर बरामद किए हैं। कबूतरों से भरे दोनों कार्टन ट्रेन के एसी कोच बी-1 और बी-6 में रखे हुए थे। पकड़े गया आरोपित सुनील लोधी पुत्र दाताराम लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी शमशाबाद रोड ग्राम अकबरपुर थाना ताजगंज बी-1 कोच में अटेंडेंट का काम कर रहा था। दूसरा आरोपित अनुराग चौहान पुत्र मुकेश सिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी माधव नगर कॉलोनी थाना हजीरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश बी-6 कोच में अटेंडेंट था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह लुधियाना से सफेद कबूतर लेकर आते हैं। मथुरा, बड़ोदरा और रतलाम में सफेद कबूतर की सप्लाई करते थे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: चूरू-सालासर हाईवे पर हुई भीषण कार दुर्घटना, एक ही परिवार के 6 लोगो की हुई मौत

दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
14 अप्रैल (रविवार) आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन के एसी कोच बी-1 और बी-6 से 42 सफेद कबूतर बरामद किए गए हैं। ट्रेन के बी-1 एसी कोच में तैनात अटेंडेंट और बी6 एसी कोच में तैनात अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अटेंडेंट लुधियाना से सफेद कबूतर लेकर आए थे। कबूतरों को कागज के कार्टन में बंद करके रखा गया था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कबूतर बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Pakistan: लाहौर में सरबजीत सिंह के हत्यारे को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सफेद कबूतर की अधिक मांग
आरोपितों के खिलाफ निर्माण अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सफेद कबूतर की अधिक मांग रहती है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खरीदार ऊंची कीमत देकर सफेद कबूतर खरीदते हैं। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी, एससी आरपीएफ जितेंद्र सिंह परिहार, एसआई जीआरपी कुलवीर सिंह तरार, हेड कॉन्स्टेबल अजय पाल मीणा, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह और अजय सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ‘नवरात्रि के दौरान नॉन-वेज’ वाले वीडियो पर राजनाथ सिंह ने तेजस्वी पर कसा तंज

हजारों में है बरामद हुए सफेद कबूतरों की कीमत
बताया जा रहा है कि बरामद हुए 42 सफेद कबूतरों की कीमत हजारों में है। आरपीएफ टीम ने बरामद हुए कबूतरों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। बरामद हुए कबूतरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.