अप्रैल के तीसरे हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Stock Market) की बेहद कमजोर (Weak) शुरुआत हुई है। इजराइल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध जैसे हालात से शेयर बाजार का दम घुट रहा है। सोमवार (15 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में बिकवाली (Early Trading) देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 917 अंक नीचे 73,315.16 पर खुला। निफ्टी भी 181.75 अंक गिरकर 22,337.65 अंक पर आ गया। शेयर बाजार में बैंकिंग, आईटी, फार्मा समेत सभी काउंटरों पर गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 30 लाल निशान पर खुले।
वैश्विक बाजारों से मिल रहे चिंताजनक संकेतों का असर भारतीय बाजार की ओपनिंग पर देखने को मिल रहा है और बाजार की प्री-ओपनिंग (Pre-Opening) में एनएसई निफ्टी में 700 अंकों की गिरावट देखी गई और बीएसई सेंसेक्स से भी ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam Case: क्या मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिलेगी राहत? याचिका पर सुप्रीम सुनवाई आज
बाजार की शुरुआत कैसी रही?
बीएसई सेंसेक्स 929.74 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 73,315.16 के स्तर पर खुला। एनएसई का निफ्टी 181.75 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 22,337.65 पर कारोबार खुला।
एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट
एशियाई बाजारों में भी चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। कोस्पी, हैंग सेंग, शंघाई कंपोजिट, निक्केई सभी में कमजोरी का लाल संकेत है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community