Lok Sabha Elections: भाजपा का इंडी गठबंधन पर वार, ‘सनातन’ को लेकर लगाया यह आरोप

134

Lok Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी (B J P) ने इंडी गठबंधन(INDI alliance) पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल सनातन संस्कृति(Eternal culture) को अपमानित करते रहे हैं। श्रीरामनवमी(Sri Ram Navami) के मौके पर भी इंडी गठबंधन के नेता भारतीय संस्कृति को अपमानित(insulting indian culture) करने का काम कर रहे हैं।

इंडी गठबंधन पर आरोप
17 अप्रैल को मीडिया से बातचीत में राज्यसभा सांसद(Rajya Sabha MP) और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी(BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि जब पूरा भारत और दुनिया रामनवमी का पर्व(festival of Ram Navami) मना रहा है, तब इंडी गठबंधन के नेता भारत और इसकी संस्कृति को अपमानित करने से नहीं चूक रहे हैं।

Lok Sabha Elections: असम में प्रधानमंत्री मोदी ने किया जनसभा को संबोधित, गरीबों के लिए ये वादा

ममता बनर्जी पर साधा निशाना
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी पर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। यह रामनवमी के त्योहार का अपमान है। वे अन्य धार्मिक अवसरों पर इस तरह के शांति का संदेश नहीं देती । बेहतर होता कि वे शांति और समृद्धि का संदेश देती लेकिन नहीं उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, ऐसा करके उन्होंने भारतीय और सनातन संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.