Lok Sabha elections 2024: अमित शाह आज गुजरात में चुनावी शंखनाद करेंगे, नामांकन भी दाखिल करेंगे

अमित शाह 19 अप्रैल को दोपहर विजय मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने इस सीट से शाह को 10 लाख वोटों से चुनाव जिताने का लक्ष्य रखा है।

134

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार (18 अप्रैल) गुजरात (Gujarat) में तीन रोड शो करने के साथ एक जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह के आज के चुनावी दौरे (Election Tour) को भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, आज साणंद, कलोल, साबरमती, घाटलोडिया, नारणपुरा और वेजलपुर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शाह सुबह नौ बजे अहमदाबाद के एपीएमसी सर्कल से नलसरोवर चौक साणंद, इसके बाद सवा 10 बजे जेपी गेट सेनवर चौक कलोल और शाम चार बजे सरदार पटेल चौक से वेजलपुर तक रोड शो करेंगे। इसके बाद रात आठ बजे वेजलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- Stone Pelting on Ram Yatra: बंगाल में राम नवमी यात्रा के दौरान हिंसा, उपद्रवियों ने किया पथराव; अनेक हिंदू भाई-बहन घायल

नामांकन दाखिल करेंगे अमित शाह
अमित शाह 19 अप्रैल को दोपहर विजय मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने इस सीट से शाह को 10 लाख वोटों से चुनाव जिताने का लक्ष्य रखा है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा की आज असम में तीन जगह जनसभा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम में तीन स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प पूर्ति के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आह्वान करेंगे। भाजपा ने अध्यक्ष जेपी नड्डा के चुनावी दौरे का विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.