IPL मैचों के सफल आयोजन के लिए इंद्रूनाग के दर पंहुचेगी एचपीसीए, खेले जाने हैं दो मैच

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी मैच से पूर्व एचपीसीए बारिश के देवता इंद्रूनाग के मंदिर में बारिश न हो इसके लिए मन्नत मांगते हैं।

132

IPL: अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला(International Cricket Stadium Dharamshala) में आईपीएल के होने वाले दो मैचों(two matches) के सफल आयोजन के लिए 21 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(Himachal Pradesh Cricket Association) एचपीसीए बाबा इंद्रुनाग(Baba Indrunag) के दर पंहुचेगी। एचपीसीए(HPCA) के पदाधिकारी इस दौरान मंदिर पंहुचकर पूजा अर्चना करेंगे। इस मौके पर सुबह 10 बजे मंदिर में हवन व पूजापाठ(Havan and worship in the temple) होगा जबकि दिन में भंडारे का भी आयोजन(Bhandara also organized) किया जाएगा।

एचपीसीए के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के दो मैचों के सफल आयोजन को लेकर मन्नत मांगी जाएगी।

पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए बाबा इंद्रूनाग मंदिर में 21 अप्रैल को पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि बाबा इंद्रूनाग ने हमेशा उनकी मन्नत को पूरा किया है।

उल्लेखनीय है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी मैच से पूर्व एचपीसीए बारिश के देवता इंद्रूनाग के मंदिर में बारिश न हो इसके लिए मन्नत मांगते हैं।

पांच और नौ मई को दिखेगा आईपीएल का रोमांच
गौरतलब है कि इस बार धर्मशाला स्टेडियम में आगामी पांच और नौ मई को दो मैचों का आयोजन होगा। पांच मई को किंग्ज इलैवन पंजाब के साथ चेन्नई सुपर किंग्ज की जबकि नौ मई को राॅयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ भिड़ंत होगी। पांच मई को होने वाला मैच दिन में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। जबकि नौ मई का मैच देर शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

 प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
उधर मैचों की तैयारियों को लेकर एचपीसीए सहित जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल मैचों के दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ने के चलते खासकर धर्मशाला और साथ लगते होटल व्यवसायियों के पास अभी से कमरों की बुकिंग आनलाइन शुरू हो चुकी है। इन मैचों के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.