Jammu and Kashmir: 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग, ये हैं खास बातें

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जो इस सीट पर 12 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेगी। इस सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी।

468

Jammu and Kashmir: उधमपुर डोडा कठुआ लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल यानि शुक्रवार को मतदान होगा। प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस के अलावा बीएसएफ, सीएसएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार देर शाम को अनंतनाग में आतंकियों द्वारा एक प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। पुलिस जगह-जगह नाके लगा कर वाहनों की तलाशी कर रही है।

भारत पाक सीमा पर भी बढ़ाई चौकसी
उधमपुर डोडा कठुआ लोकसभा सीट पर शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा बलों ने भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी है। सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाली पंजाब की सीमा के साथ लगते गावों में जगह जगह पर बीएसएफ बीते कई दिनों से नाके लगा कर क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों व वाहनों की भी जांच कर रही है।

 12 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जो इस सीट पर 12 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेगी। इस सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। उधमपुर संसदीय क्षेत्र में पांच जिले आते हैं इनमें किश्तवाड़, डोडा, उधमपुर, रामबन और कठुआ शामिल हैं। इन जिलों के 16,23,195 मतदाता मतदान करेंगे। चुनावी मैदान में कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह और भाजपा के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित 12 प्रत्याशियों का भाग्य यहां के मतदाता तय करेंगे जबकि मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में ही माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

खास बातेंः
-इस सीट के लिए इस बार 84,468 नए मतदाता पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। क्षेत्र के कुल 16,23,195 मतदाताओं में से 8,45,283 पुरुष व 7,77,899 महिलाएं हैं। 13 मंगलामुखी मतदाता हैं।

-पांच जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैली इस सीट में 16,707 वर्ग किलोमीटरे क्षेत्रफल है। किश्तवाड़ जिले में पड़ते विधानसभा क्षेत्र इंद्रवाल, किश्तवाड़ और पैडर नागसेनी में 1,75, 897 मतदाता हैं। इनमें 90256 पुरुष और 85641 महिला मतदाता शामिल हैं।

-डोडा में तीन विधानसभा क्षेत्र भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम हैं। डोडा की मतदाता सूची में 3,05,093 मतदाता हैं। इसमें 157375 पुरुष, 147711 महिला और 7 थर्ड जेंडर हैं। रामबन जिला में दो विधानसभा क्षेत्र रामबन और बनिहाल शामिल हैं। इनमें 2,19,124 मतदाता हैं। इनमें 1,13,814 पुरुष और 1,05,310 महिला मतदाता शामिल हैं।

-उधमपुर में चार विधानसभा क्षेत्र उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चिनैनी और रामनगर हैं जिसमें 4,19,854 मतदाता हैं। इनमें 2,19,890 पुरुष और 1,99,964 महिला मतदाता हैं। बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ और हीरानगर के छह विधानसभा क्षेत्रों वाले कठुआ जिले में 5,03,227 मतदाता हैं। इसमें 2,63,948 पुरुष, 2,39,273 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

Lok Sabha Elections: मतदाताओं के वाहन को लेकर निर्वाचन अधिकारी की ये है गाइडलाइन्स

-भारत निर्वाचन आयोग ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 2637 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इसमें किश्तवाड़ में 405, डोडा में 529, रामबन में 348, उधमपुर में 654 और कठुआ जिले में 701 शामिल हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों की प्रतिबद्धता के अनुरूप ईसीआई ने चुनावी प्रक्रिया की सटीकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए 3,658 बैलेट यूनिट, 3,570 कंट्रोल यूनिट और 3,636 वीवीपीएटी ’’मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल’’ की सुविधा दी है।

इन उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
इस लोकसभा सीट पर 12 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें चौधरी लाल सिंह-कांग्रेस, अमित कुमार-बसपा, डॉ. जितेंद्र सिंह-भाजपा, मनोज कुमार-एकम सनातन भारत दल, बलवान सिंह-जेएंडके नेशनल पैंथर्स पार्टी, डॉ. पंकज शर्मा-निर्दलीय, राजेश मनचंदा-निर्दलीय, सचिन गुप्ता-निर्दलीय, स्वर्ण वीर सिंह जराल-निर्दलीय-गुलाम मोहम्मद सरूरी-डीपीएपी, मोहम्मद अली गुज्जर-निर्दलीय, मेहराज दीन-निर्दलयी शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.