पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। लेकिन अभी पांच चरणों का मतदान बाकी है। चुनाव के परिणाम अन्य प्रदेशों असम, केरल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के साथ ही 2 मई को आने हैं। लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य स्थानीय पार्टी नेता भी ताबड़तोड़ रैली और सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में 7 अप्रैल को अमित शाह ने डोमजुर में शिशिर साना के घर भोजन ग्रहण कर साना परिवार के साथ ही समाज के अन्य मतदाताओं के भी मत पार्टी के लिए सुनिश्चित कर लिए।
शाह ने कहा कि यह आतिथ्य व स्वादिष्ट भोजन के लिए मैं उनका और उनके परिजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ेंः राकेश्वर सिंह को ‘अभिनंदन’ की तरह मुक्त कराने के लिए प्रदर्शन!
साना परिवार के चेहरे पर भी इस अवसर पर खुशी देखी गई और उन्होंने बहुत ही श्रद्धापूर्वक शाह और अन्य लोगों को भोजन कराया। भोजन करने के बाद उन्होंने साना परिवार के सदस्यों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इससे पहले अमित शाह ने मतुआ समुदाय के एक व्यक्ति के घर भी भोजन कर चुनाव में डिनर डिप्लोमेसी के महत्व से लोगों को अवगत कराया था।
Join Our WhatsApp Community