बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग मामले (Firing Case) में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को तापी नदी (Tapi River) से एक और पिस्टल (Pistol) मिली है। क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि मामले में गिरफ्तार (Arrested) दोनों आरोपियों (Accused) ने पिस्तौल तापी नदी में फेंक दी थी। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने नदी में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया। इससे पहले सोमवार को भी क्राइम ब्रांच को इसी नदी से पहली पिस्टल मिली थी।
क्राइम ब्रांच ने अब तक 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की हैं। आरोपियों पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला है कि शूटरों ने गुजरात के भुज जाते समय पिस्टल और मैगजीन को सूरत की तापी नदी में फेंक दिया था। ये दोनों पिस्तौल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों की हैं। दोनों पिस्टल का इस्तेमाल सलमान खान के घर पर फायरिंग में किया गया था।
#WATCH | Firing incident outside actor Salman Khan's residence on April 14 | Mumbai Crime Branch recovers second gun used in the crime, from Tapi River in Surat, 3 magazines were also recovered along with the gun: Mumbai Crime Branch
(Source: Mumbai Police) pic.twitter.com/ig47SaroRi
— ANI (@ANI) April 23, 2024
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam Case: केजरीवाल को फिर नहीं मिली राहत, अदालत ने बढ़ाई हिरासत
दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया
मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही इस मामले में मकोका लगाने जा रही है। जानकारी के अनुसार, मकोका लगने के बाद क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई को जेल से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मुंबई लाने वाली है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपियों ने कई बार बैंक में पैसे ट्रांसफर किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था।
10 राउंड गोली चलाने का आदेश
आरोपियों ने बताया है कि उन्हें सलमान खान के घर पर 10 राउंड फायरिंग करने के लिए कहा गया था, लेकिन बाइक चलाते समय फायरिंग करना आसान नहीं था, इसलिए वह 10 राउंड फायरिंग नहीं कर सके। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने फायरिंग की ट्रेनिंग बिहार में ली थी।
10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज
सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार, अभी कुछ और लोगों के बयान लिये जाने की संभावना है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community