Lok Sabha Elections: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने वाराणसी में 24 अप्रैल की शाम को कहा कि नरेन्द्र मोदी को देश का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा देश संकल्पित है। गृहमंत्री महमूरगंज स्थित मोतीझील में वाराणसी लोकसभा के पांचों विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने काशी से पूरे पूर्वांचल में सियासी समीकरण साधते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचंड जीत की जिम्मेदारी सौंपी और इसका मंत्र भी दिया।
जीत के चार मंत्र
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाकी चिंता छोड़ कर बूथ को पकड़ कर हर बूथ में 300 वोट पार्टी के कार्यकर्ताओं को डलवाना है। हर लाभार्थी को पकड़ कर रखना है, काशी में हुए विकास को लोगों को बताना है, 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। इस संकल्प से सबकों जोड़ना है। गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता 542 सांसदों में सबसे बेहतर है। किसी से उनका मुकाबला नहीं है। इतनी व्यस्तता के बावजूद सांसद बनने के बाद वे पचास बार काशी आए हैं। हर बार काशीवासियों के लिए सौगातें लेकर आए हैं। युवाओं से लेकर 100 साल के वरिष्ठ नागरिक सबकी चिंता प्रधानमंत्री को है। गांव में रहने वाली गरीब माताओं से लेकर शहर के युवाओं के भविष्य व देश की सुरक्षा हर पहलू पर प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं।
विश्व की सबसे पुरानी नगरी को आधुनिक नगरी बनाया
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 30 साल से मैं विधायक और सांसद रहा हूं, लेकिन मेरे सिर पर कभी भी नरेन्द्र मोदी जितनी जिम्मेदारी नहीं रही। काशी के पिछले दस सालों में हुए विकास कार्यों को विस्तार से गिनाते हुए कहा कि मोदी ने काशी को गौरव दिलाने का कार्य किया है। विश्व की सबसे पुरानी नगरी को आधुनिक नगरी बनाया। बाबा विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का जिक्र कर कहा कि करोड़ों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं। देश में भ्रष्टाचार खत्म करने और परिवारवाद से देश को मुक्ति दिलाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। 2024 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जिन्होंने समग्र देश नहीं समग्र दुनिया में काशी का नाम उज्जवल किया है। अमित शाह ने कहा पहले पूर्वांचल को चंबल माना जाता था, आज डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल माफिया मुक्त हो गया है।
तीसरे कार्यकाल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भाजपा
गृहमंत्री ने केन्द्र सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का काम, देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया। गृहमंत्री ने कहा कि जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा… 2014 से 2024 का ये 10 साल का कालखंड स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि प्रधानमंत्री ने इन 10 सालों में कड़े फैसले लेकर देश को विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है। अब मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उनके तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
Rajasthan: गहलोत ने कराई थी फोन टैपिंग? पूर्व सीएम के विशेषाधिकार अधिकारी ने किया सनसनीखेज खुलासा
चुनाव हमारे लिए सत्ता परिवर्तन के लिए माध्यम नहीं
गृहमंत्री ने कहा कि चुनाव हमारे लिए सत्ता परिवर्तन के लिए माध्यम नहीं है, भाजपा के लिए लोकतंत्र का उत्सव है। गृहमंत्री अमित शाह ने महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा आदि भी मौजूद रहे।