Delhi Congress: AAP के साथ गठबंधन के तहत मिले तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उपजा कांग्रेस में असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 सालों तक शीला दीक्षित (Sheila Dixit) सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान (Rajkumar Chauhan) ने पार्टी छोड़ दी। उदित राज के विरोध में पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला तेज हो गया है।
बाहरी बनाम स्थानीय की चुनौती
दिल्ली कांग्रेस के नेता सीधे राहुल गांधी को चुनौती दे रहे है। राजकुमार चौहान उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट के दावेदार थे,लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया। हिंदुस्थान पोस्ट से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों से भटक गई। आप पार्टी के साथ गठजोड़ महंगा पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- New Delhi: इंडिया गेट के पास आइसक्रीम विक्रेता की हत्या, मामला दर्ज
बैठक से निकला
उन्होंने कहा कि जब मेने ये सवाल प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की बैठक में उठाया तो मेरी बहस उनसे हुई और मुझे चार पांच बार बैठक से बाहर जाने के लिए कहा। फिर भी मेने अपनी बात रखी मैं चार बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुका हू।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: दक्षिण लेबनान में ‘सैन्य कार्रवाई’ जारी, इज़राइल का दावा
कांग्रेस के लिए मेहनत क्यों करेगा?
अनेक पार्टी नेताओ ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि कोई नेता या कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए मेहनत करेगा ही क्यों?चार सीटे आप पार्टी को दे दी गई।जबकि दो सीटो पर बाहर के उम्मीदवार लाकर बैठा दिए गए। ऐसे में ,हो नेता और कार्यकर्ता लगातार यहां पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे थे , अब क्या करे राहुल जी?
यह वीडियो भी देखें-