UAV Plane Crashes: भारतीय वायुसेना का विमान जैसलमेर में हुआ क्रैश

हादसा पिथला-जाजिया गांव के नजदीक रोजाणियों की ढाणी में हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

395

UAV Plane Crashes: जैसलमेर (Jaisalmer) जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर 25 अप्रैल (गुरुवार) सुबह करीब 10 बजे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक टोही विमान क्रैश (reconnaissance plane crash) हो गया। हादसा पिथला-जाजिया गांव (Pithala-Jaziya village) के नजदीक रोजाणियों की ढाणी में हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वायुसेना ने अपने अधिकारिक हैंडल ‘एक्स’ पर दुर्घटना की पुष्टि की है।

वायुसेना की ओर से ‘एक्स’ पर लिखा गया है- ” भारतीय वायु सेना का रिमोट संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।”

यह भी पढ़ें-  Telangana: कोडदा में कार-ट्रक की भीषण टक्कर; छह की मौत, चार घायल

वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। वायुसेना के अधिकारी क्रैश के कारणों की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह यूएवी एयरक्राफ्ट है जो मानव रहित होता है और सीमा क्षेत्र पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के काम आता है। यह सीमा क्षेत्र में लगातार घूमता है और निगरानी करता है।

यह भी पढ़ें-  Tamannaah Bhatia: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को पुलिस ने किया तलब, IPL 2023 और महादेव एप से कनेक्शन

खुफिया जानकारियां
उल्लेखनीय है कि यूएवी टोही विमान एक सैन्य विमान है। इसका उपयोग इमेजरी इंटेलिजेंस, सिग्नल इंटेलिजेंस, साथ ही अन्य खुफिया जानकारियां जुटाने के लिए किया जाता है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.