Ariel Henry: हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दे दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त

हैती में लंबे समय से विभिन्न गिरोहों के बीच जारी हिंसा के कारण अनिश्चितता का दौर बना हुआ है।

359

हैती (Haiti) के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Prime Minister Ariel Henry) ने गुरुवार को अपने पद (Position) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया, जिससे कैरेबियाई देश (Caribbean Country) में नई सरकार (New Government) के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

हैती में लंबे समय से विभिन्न गिरोहों के बीच जारी हिंसा के कारण अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। जनवरी से मार्च तक हिंसा में 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अथवा घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी सहित इन 10 हाई-प्रोफाइल नेताओं का भाग्य EVM में होगा बंद

हेनरी ने 24 अप्रैल को लॉस एंजिल्स में हस्ताक्षरित एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया। हेनरी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को उनके इस्तीफे की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया गया कि नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल चुनने के लिए एक परिषद का गठन किया गया है। इस बीच हेनरी की शेष कैबिनेट ने अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय मामलों के मंत्री मिशेल पैट्रिक बोइसवर्ट को अंतरिम प्रधानमंत्री चुना है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ है कि परिषद अंतरिम प्रधानमंत्री कब चुनेगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.