Weather Update: महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में लू चलने की आशंका, पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव

मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने के लिए धूप में लंबे समय तक रहने से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, सूती कपड़े पहनने और धूप में बाहर निकलते समय सिर ढकने की सलाह दी है।

408

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने देशभर के कई इलाकों के लिए हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट (Alert) जारी किया है। विभाग ने 27 से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में बिजली गिरने, तूफान (Storm) और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने वाली है।

आईएमडी के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने (Lightning) की आशंका है। इसकी संभावना उत्तराखंड, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी जताई गई है। पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: PBKS और KKR के बीच मैच ने रचा इतिहास, लगे 42 छक्के

महाराष्ट्र में लू से बचने की सलाह
आईएमडी ने 27 से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों में लू चलने की भविष्यवाणी की है. ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों पर एक गैर-चक्रवात परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण तापमान में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि 27 और 28 अप्रैल को तापमान बहुत अधिक रह सकता है। यह मुंबई और आसपास के इलाकों में जारी किया गया दूसरा हीट वेव अलर्ट है।

आईएमडी ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है। दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं। इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। विभाग ने बताया है कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने वाला है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.