Pakistani in Delhi: होटल में ठहरे 70 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक, इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात

दिल्ली के होटल में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों के रुकने से कई सवाल उठ रहे हैं। क्या सुरक्षा एजेंसी को इसकी जानकारी नहीं थी।

827

दिल्ली (Delhi) के टुडे इंटरनेशनल होटल (Today International Hotel) में 70 से ज्यादा पाकिस्तानी (Pakistani) ठहरे हुए हैं। शुक्रवार (26 अप्रैल) की रात देश की सुरक्षा एजेंसी (Security Agency) में उस वक्त हड़कंप (Panic) मच गया जब जानकारी मिली कि टुडे इंटरनेशनल होटल में पाकिस्तान से आए कई नागरिक ठहरे हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है, पूरे होटल के सामने और आसपास भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) को तैनात कर दिया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच के बाद अधिकारियों को पता चला कि कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। इसके बाद टुडे इंटरनेशनल होटल में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी ठहरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Mumbai-Pune Expressway: निजी यात्री बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 36 यात्री

पुलिस पर उठे कई सवाल
टुडे इंटरनेशनल होटल में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों के रुकने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या सुरक्षा एजेंसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी लोग रह रहे हैं। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या ये पाकिस्तानी अवैध रूप से आए हैं। दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

भारी संख्या में पुलिस बल क्यों तैनात
हालांकि, अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल है जो निज़ामुद्दीन दरगाह के लिए आया है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि अगर यह प्रतिनिधिमंडल आया है तो दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी पहले से ही होगी तो फिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल क्यों तैनात किया गया है, अगर जानकारी पहले से नहीं थी तो इस मामले में पुलिस से गलती कहां हो गयी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.