Lok Sabha Elections: भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल को सोलापुर में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सत्ता पाने के लिए देश को बांटती रही है। इंडी गठबंधन का मकसद किसी तरह सत्ता हासिल कर मलाई खाना है। इसलिए मतदाताओं को इंडी गठबंधन की साजिश से सावधान रहने की जरूरत है।
भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते का समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी 29 अप्रैल को सोलापुर में भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में नेता के नाम पर महासंग्राम चल रहा है। अब आप बताइए, क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में देने जा रहे हैं, जिसका नाम नहीं पता, जिसका चेहरा नहीं मालूम?
विकास की गारंटी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे धन, दौलत नहीं चाहिए। मुझे सफलता प्रसिद्धि नहीं चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। मैं आज आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। इस साल के चुनाव में आप अगले 5 साल के विकास की गारंटी के लिए वोट करने जा रहे हैं। दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुशासन की ओर अग्रसर किया। अपने दागदार इतिहास के बावजूद कांग्रेस देश की सत्ता दोबारा हासिल करने का सपना देख रही है।
ओबीसी के अधिकार को रोकने की कोशिश
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए पिछले 10 साल में जितना काम हुआ है, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए एससी, एसटी, ओबीसी के हर अधिकार को रोकने की कोशिश की। उनकी एक चाल उन्हें अपना आश्रित बनाए रखने की थी, ताकि हम उनसे वोट प्राप्त कर सकें। उसने जानबूझकर ऐसा किया लेकिन मोदी और आपका रिश्ता दिल से जुड़ा है। पिछले 10 वर्षों में हमने सामाजिक न्याय पर काम किया है।
बच्चे मराठी के माध्यम से डॉक्टर-इंजीनियर बन सकते हैंः मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने तय कर लिया है कि अब गरीब बच्चों को डॉक्टर बनाना है। उनकी बेटियां भी इंजीनियर और डॉक्टर बनना चाहती हैं लेकिन हर किसी की किस्मत में अंग्रेजी पढ़ना नहीं लिखा होता। अगर वह मराठी स्कूल में पढ़ रहा है तो उसका अपराध क्या है? अब आप मराठी के जरिए डॉक्टर, इंजीनियर बन सकते हैं। अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो भी आप देश चला सकते हैं। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि दलित, आदिवासी और ओबीसी नेता देश का नेतृत्व करें। पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए मतदाता भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को मतदान करने की अपील की है।