लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के मतदान (Voting) के लिए भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारक (Star Campaigner) के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जनसभा (Public Meeting) की। बहरमपुर की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल को हिंदू विहीन करने की साजिश तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस मिलकर रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बंगाल की डेमोग्राफी को बिगाड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने घुसपैठियों को बंगाल में संरक्षण देना शुरू किया है और कांग्रेस पूरे देश में आपके अधिकारों को छीन कर घुसपैठियों को देने में लगी हुई है। इन दोनों ने मिलकर गठबंधन बनाया है। उन्होंने कहा कि जिस बंगाल से स्वामी विवेकानंद ने विश्व मंच पर चढ़कर कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। जहां से राष्ट्र गीत और राष्ट्रगान पूरे देश को मिले। आज वहां दुर्दशा हो गई है। हर त्योहार पर दंगा होता है। हिंदुओं को मारा-पीटा जाता है और सरकार दंगाइयों को बचाती है।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: मालशिरस से PM Modi ने बिना नाम लिए शरद पवार पर कसा तंज, जानिए क्या कहा?
अब यूपी में कोई दंगा नहीं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से सात साल पहले यह स्थिति उत्तर प्रदेश की भी थी और भाजपा की सरकार जब से बनी उसके बाद से आज तक एक भी दंगा नहीं हुआ। आज बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, व्यापारियों का व्यापार बेरोकटोक चल रहा है और अपराधी भाग रहे हैं। बंगाल में भी ऐसा ही करना होगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां अपराधी भागते नजर आएंगे और घुसपैठिए खदेड़े जाएंगे।
बंगाल में उखाड़ फेंकना होगा ममता बनर्जी के शासन को: सीएम योगी
उन्होंने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कम से कम 35 सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि केंद्र में एक बार फिर मोदी की सरकार बनाने के लिए जरूरी है कि अबकी बार 400 पार सीटें जीती जाए। उन्होंने कहा कि बंगाल में भी ममता बनर्जी के शासन को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने संदेशखाली का जिक्र करते हुए कहा कि यहां घुसपैठिए अपराधियों को ममता वोटबैंक के लिए बचाती हैं और बंगाल की बहन-बेटियों पर अत्याचार करवाती हैं। भाजपा की सरकार आएगी तभी इन सब चीजों से आजादी मिलेगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community