Mumbai: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल 30 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 19.00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 16.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09192 दरभंगा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 03 मई, 2024 को 15.00 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और रविवार को 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09191 का पालघर और बोईसर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09193/09194 सूरत-जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09193 सूरत-जयनगर 30 अप्रैल को सूरत से 20.30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 17.35 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल गुरुवार, 02 मई 2024 को जयनगर से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09193 का उधना, चलथान, बारडोली, नंदुरबार भुसावल, खंडवा, इटारसी और रानी कमलापति स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा तथा ट्रेन संख्या 09194 का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
Fake video case: अमित शाह के वीडियो एडिट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, जानिये कौन हैं वो
ट्रेन संख्या 09449/09450 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09449 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल 30 अप्रैल को गांधीधाम से 23.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 04.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल शुक्रवार, 03 मई, 2024 को 20.00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और रविवार को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09555/09556 वेरावल-सालारपुर स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09555 वेरावल-सालारपुर स्पेशल 30 अप्रैल को वेरावल से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.30 बजे सालारपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09556 सालारपुर-वेरावल स्पेशल गुरुवार, 02 मई, 2024 को सालारपुर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04.20 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जूनागढ़, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, चांदलोडिया बी, महेसाणा, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, रूरा, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।