Fire: उत्तर प्रदेश तक फैली आग की लपटें, जंगल में बढ़ता जा रहा दायरा! यह है वजह

मध्य प्रदेश के जंगलों में लगी आग बढ़ती हुई 30 अप्रैल की देर शाम सोनगढ़ा वनक्षेत्र के डिभोर जंगल में प्रवेश कर गई।

570

Fire: मीरजापुर जिले के ड्रमंडगंज वन रेंज अंतर्गत सोनगढ़ा वन क्षेत्र के बिभोर जंगल के कंपार्टमेंट नंबर सात में मंगलवार शाम से आग धधक रही है। आग बुझाने में वन विभाग जुटा है, लेकिन विकराल होती आग को बुझाने के सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। यह आग मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के वन क्षेत्र तक आ पहुंची है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो भारी नुकसान होने की संभावना है।

वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी
मध्य प्रदेश के जंगलों में लगी आग बढ़ती हुई 30 अप्रैल की देर शाम सोनगढ़ा वनक्षेत्र के डिभोर जंगल में प्रवेश कर गई। सूचना पर देर रात पहुंची वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट हुई है। 1 मई को वाचर रामधनी पाल, जमुना कोल, मून्नू कोल, अशफाक अली समेत वनकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। लगभग दो किलोमीटर के दायरे में फैल चुकी आग तेज हवा के कारण तेजी से जंगल में फैलती जा रही है। आग की चपेट में आकर हरे-भरे पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं।

Raipur: राधिका खेड़ा का रोते हुए वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस में हलचल, भाजपा हमलावर

उत्तर प्रदेश की सोनगढ़ा वनक्षेत्र की सीमा में प्रवेश
रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के जंगलों में लगी आग बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश की सोनगढ़ा वनक्षेत्र की सीमा में प्रवेश कर गई है। डिभोर जंगल के कंपार्टमेंट नंबर सात में लगी आग को वन विभाग की टीम बुझाने का प्रयास कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.