Special Trains: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेंगी 4 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 05219 4 मई और 11 मई को मुजफ्फरपुर से चलेगी ट्रेन संख्या 05220 5 मई और 12 मई को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी।

503

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Railway Division) में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता (Aditya Gupta) ने बताया कि ग्रीष्मकल (Summer) में यात्रियों (Passengers) की सुविधा हेतु चार ग्रीष्मकालीन विशेष रेल गाड़ियां (Special Trains) का संचालन किया जाएगा। जिसमें रेल गाड़ी संख्या 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और 05251/05252 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस संचालित की जाएगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 05219 4 मई और 11 मई को मुजफ्फरपुर से चलेगी ट्रेन संख्या 05220 5 मई और 12 मई को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। ट्रेन संख्या 05251 मुजफ्फरपुर से 8 मई और 15 मई को चलेगी, ट्रेन संख्या 05252 9 मई और 16 मई को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। यह चारों ट्रेन है दो-दो फेरे लगाएगी।

यह भी पढ़ें- India & Indonesia: भारत-इंडोनेशिया क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर नई दिल्ली आज से वार्ता शुरू

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर से शनिवार शाम को 6 बजे चलेगी जो रविवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर रविवार को शाम 4 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी जो सोमवार को सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05251 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल बुधवार को शाम 6 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी जो गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05252 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल से गुरुवार को शाम 4 बजे चलेगी जो शुक्रवार सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

देखें यह वीडिय- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.