कांग्रेस (Congress) यहां मर रही है और पाकिस्तान (Pakistan) रो रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात के आणंद में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पाकिस्तान भारत (India) में 2014 से पहले की सरकार की तरह एक कमजोर सरकार चाहता है, जिसके रहते मुंबई (Mumbai) में आतंकवादी हमले संभव थे। जिन वर्षों में हमारे देश में कांग्रेस की सरकार थी, पाकिस्तान पलता-बढ़ता रहा। अब पाकिस्तान के आतंकवाद के टायर पंचर हो चुके हैं, कांग्रेस आज भारत में कमजोर होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमला करते हुए कहा कि अब पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के लिए दुआएं कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री मोदी का दावा सच होने के सबूत सामने आने लगे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी (Former Union Minister Fawad Chaudhary) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ की है। फवाद चौधरी राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करने के बाद अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने वीडियो को री-शेयर करते हुए, राहुल गांधी की शरण की इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है।
A friend advised me to balance and say something positive about #Modi since hours I am thinking what can be a positive in an Extremist, dogmatist and hater? Someone who take pride in “ghus k Marna” someone who justify killing people only because of faith? Who is demolishing…
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 2, 2024
यह भी पढ़ें- Share Market: हफ्ते के आखिरी दिन भी शेयर बाजार में तेजी जारी, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर
Pakistan के नेता Fawad Chaudhry क्यों कर रहे हैं Rahul Gandhi की तारीफ? … https://t.co/cyZjsPrGXr via @YouTube
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 2, 2024
न्यूज चैनल टीवी 9 भारतवर्ष से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को रोकना जरूरी है। चुनाव के दौरान राहुल गांधी का वीडियो शेयर करने की वजह बताते हुए चौधरी ने कहा, “जो भी चरमपंथ के खिलाफ बोलता है, मैं उसका समर्थन करता हूं। मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने भारत के मौजूदा हालात को सही तरीके से पेश किया है। चौधरी ने कहा, “अधिकारों का मुद्दा सार्वभौमिक है। चाहे कोई भारत में हो या कहीं और, यह सही कहा जाना चाहिए कि राहुल गांधी की तारीफ करते हुए राहुल ने अमीर और गरीब के बीच की खाई को दिखाया है।”
🚨🚨This video is very powerful and perfectly explained by Rahul Gandhi what is happening in India. This deserves to be viral on all Social Media platforms🔥🇮🇳 pic.twitter.com/GRxanw6cg3
— Newton (@newt0nlaws) April 30, 2024
पाकिस्तान के बिगड़े बोल
उन्होंने कहा कि गांधी ने बताया कि भारत कैसे आगे बढ़ रहा है, कैसे गरीब आदमी को मौजूदा भारत से बाहर निकाल दिया गया है और भारत को केवल तीन अरबपति चरमपंथियों को बेचा जा रहा है। इस समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं और पाकिस्तानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम कर रहे हैं। इस तरह के ट्वीट इस समय वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तान में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के भाषण का वीडियो बनाया है जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि Rahul on Fire और यह वायरल हो गया है। इस वीडियो को पाकिस्तान के मशहूर वकील फवाद हुसैन ने ट्वीट करके और भी वायरल कर दिया है। (Lok Sabha Election)
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community