Lok Sabha Elections 2024: रैली में खड़े साधु पर पड़ी प्रधानमंत्री मोदी की नजर, देखिए क्या हुआ?

प्रधानमंत्री मोदी ने साधु से कहा कि आप काफी देर से हाथ ऊपर कर खड़े हैं, ऐसे में आप थक जाएंगे। इस उम्र में आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं।

803

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्धमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार (3 मई) को एक रैली (Rally) को संबोधित किया। इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।

पीएम मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक साधु (Saint) पर गया जो हजारों की भीड़ के बीच रुद्राक्ष (Rudraksha) की माला पकड़े हुए थे। पीएम मोदी ने साधु से कहा कि आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं। इसके बाद उन्होंने साधु के सामने खड़े कैमरामैन से बोले कि वह प्रसाद लेकर मुझे दे दीजिए। उन्होंने फिर साधु से कहा कि आप परेशान मत होइए, आपका प्रसाद मुझे मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने की बताई वजह

मैं यहां से आपको प्रणाम करता हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने साधु से कहा कि आप काफी देर से हाथ ऊपर कर खड़े हैं, ऐसे में आप थक जाएंगे। इस उम्र में आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं यहां से आपको प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी हाथ जोड़कर साधु का अभिवादन करते हैं, जिस पर वह भी हाथ जोड़ कर उनको प्रणाम करते हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.