Shri Ram Jnmbhumi Mandir: पाकिस्तानियों ने किये श्री रामलला के दर्शन, हुए भाव विभोर

सभी ने ढोल और नगाड़े के धुन पर जमकर नृत्य किया और जय श्री राम के नारे लगाए।

415

Shri Ram Jnmbhumi Mandir: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध (Sindh) प्रांत के 35 जिलों के 235 हिंदूओं के एक जत्थे ने 03 मई (शुक्रवार) को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) में रामलला का दर्शन किये। सभी ने समर्पण भाव से रामलला सरकार को शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। ये छत्तीसगढ़ के सदानी दरबार के नेतृत्व में अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे हैं।

आराध्य के प्रति आस्था व विश्वास अटल हो तो सरहद और दूरियां कोई मायने नहीं रखतीं, कुछ ऐसा ही दृश्य आज अयोध्या की सड़कों पर देखने को मिला। सभी ने ढोल और नगाड़े के धुन पर जमकर नृत्य किया और जय श्री राम के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें-  Jammu and Kashmir: फरार आतंकी अब्दुल हमीद खान की बढ़ी परेशानी, एसआईए जम्मू ने उठाया यह कदम

पाकिस्तान के श्रद्धालु बोले ‘रामलला का दर्शन कर हृदय हुआ भाव विह्वल
पाकिस्तान के हैदराबाद से आये श्रद्धालु चंद्र राम ने कहा कि यहां आकर हम सभी को बहुत अच्छा लगा है। रामलला सरकार का दर्शन करने की अभिलाषा पूरी हुई है, जिसका शब्दों में वर्णन करना बहुत कठिन है। वहीं अन्य श्रद्धालुओं का कहना है कि पाकिस्तान में रह रहे सिंधी समाज और हिंदुओं की आस्था अयोध्या को लेकर हमेशा रही है, हम सभी सौभाग्य शाली हैं कि आज हमें प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर आने का सौभाग्य मिला, रामलला का दर्शन कर हृदय भाव विह्वल हो गया है, जिसकी शब्दों में वर्णन करना कठिन है।

यह भी पढ़ें- Amit Shah Doctored Video: फेक वीडियो मामले दिल्ली पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी, जानें कौन है वो

भगवान के दरबार में दर्शन
डा. अशोक कुमार ने कहा कि हम यहां से जो भावना लेकर जा रहे हैं, उससे व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। दर्शन करने आई प्रेरणा ने कहा कि पाकिस्तान से यहां तक की यात्रा बहुत ही अच्छी रही है। हम सभी ने यहां दर्शन पूजन किया है, बहुत अच्छा लगा। मन्दिर में भगवान के दरबार मे बहुत ही ऊर्जा हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.