Archana Express: पंजाब में चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, होते-होते टला बड़ा हादसा

रविवार को पंजाब के खन्ना में चलती ट्रेन का इंजन अलग हो गया। इंजन करीब 3 किलोमीटर दूर अकेला पहुंच गया।

536

पंजाब (Punjab) के खन्ना (Khanna) में रविवार (5 मई) को चलती ट्रेन (Train) का इंजन (Engine) अलग हो गया। यह इंजन करीब 3 किलोमीटर दूर तक अकेला ही पहुंच गया। इसके बाद ट्रैक पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ड्राइवर ने इंजन को रोककर उसे वापस ट्रेन से जोड़ दिया।

पटना (Patna) से जम्मू तवी (Jammu Tawi) जा रही अर्चना एक्सप्रेस (Archana Express) ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब खन्ना में अर्चना एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 PBKS vs CSK: पंजाब और चेन्नई के बीच आज धर्मशाला में मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

बड़ी दुर्घटना टल गई
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे हुआ। इंजन करीब आधा किलोमीटर आगे तक चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

ट्रेन कई मिनट तक रुकी रही
इस दौरान ट्रेन करीब 35 मिनट तक रुकी रही। यह हादसा आज सुबह 9:20 बजे हुआ। जबकि ट्रेन 9:55 बजे फिर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.