भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यहां चुनावी जनसभा (Election Rally) में कांग्रेस (Congress) और बीजेडी (BJD) को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा अमीर है। जनता गरीब है। यह पाप पहले कांग्रेस और इसके बाद बीजेडी के नेताओं ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उमड़े जनसमूह से इस बार आम चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जैसे त्रिपुरा को 30 साल से ज्यादा के कम्युनिस्ट और कांग्रेस के शासन ने तबाह कर दिया। वहां के लोगों ने भाजपा को जिताया और अब त्रिपुरा तेज गति से विकास कर रहा है। उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था के लिए बदनाम हो चुका था। हमें मौका दिया योगी जी बैठे और आज उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है। आज छह मई है और छह जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।” उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगली जनसभा नबरंगपुर में दोपहर 12ः45 बजे होनी है। ओडिशा के बाद वो आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community