Bomb Threat: अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, E-mail मिलते ही मचा हड़कंप

अहमदाबाद के घाटलोडिया के आनंद निकेतन स्कूल और चांदखेड़ा के केन्द्रीय विद्यालय समेत सात स्कूलों को धमकी मिलने की जानकारी मिली है।

525

अहमदाबाद (Ahmedabad) में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की तरह की कई स्कूलों (Several Schools) को धमकी भरे ई-मेल (E-mail) मिलने से हड़कंप मच गया है। सात मई को गुजरात (Gujarat) में मतदान होना है। इसके एक दिन पूर्व इस तरह की धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन (Police Administration) सकते में है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां पुलिस बम डिस्पोजल दस्ते (Bomb Disposal Squad) के साथ पहुंच गई है। रशियन सर्वर (Russian Server) से धमकी मिलने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है।

अहमदाबाद के घाटलोडिया के आनंद निकेतन स्कूल और चांदखेड़ा के केन्द्रीय विद्यालय समेत सात स्कूलों को धमकी मिलने की जानकारी मिली है। फिलहाल इन स्कूलों में सघन जांच शुरू कर दी गई है। गुजरात के स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर 7 तारीख को वोटिंग, इन बड़े उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं। अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से न घबराने की अपील की है और कहा है कि कोई खतरा नहीं है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.